केयू की फार्मेसी छात्रा का आरोप- असिस्टेंट प्रोफेसर ने कमरे में बुला की छेड़छाड़
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल साइंस संस्थान के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर फार्मेसी फर्स्ट ईयर की छात्रा ने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसके परीक्षा में कम अंक थे। असिस्टेंट प्रोफेसर ने गुरुवार को कमरे में आकर पेपर करने को कहा। जब वह प्रोफेसर के कमरे में गई तो छेड़छाड़ की।
महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल बलबीर कौर को सौंपा गया है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा के बयान दर्ज कराए हैं। वहीं, छात्रा का मेडिकल भी कराया गया है। अभी आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर से पूछताछ नहीं की गई है।
प्रोफेसर ने कहा- आरोप निराधार, मेरे साथ हमेशा शोधार्थी होते हैं
आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा, ‘छात्रा के आरोप निराधार हैं। मैं दो साल के लिए डेपुटेशन पर भिवानी यूनिवर्सिटी गया हुआ था। जनवरी में ही लौटा हूं। मैं कमरे में अकेले नहीं बैठता। हमेशा मेरे साथ शोधार्थी होते हैं। गुरुवार को छात्रा कमरे में आई थी। सामान्य बातचीत हुई थी। वहां उस समय भी एक शोधार्थी था। ऐसे में छेड़छाड़ का सवाल नहीं उठता।’